-
Advertisement
हिमाचल: 4 बच्चों को नौकरी दिलवाने के बहाने शातिर ने की 3 लाख की ठगी, FIR दर्ज
नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा जिला (Kangra District) में नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3 लाख की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। मामला कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने नगरोटा बगवां पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी शिकायत में बड़ोह गांव के रहने वाले उधम सिंह ने हिमांशु नाम के एक व्यक्ति पर 3 लाख रुपए में 4 बच्चों को चंडीगढ़ या हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल: कांगड़ा में 20 लाख की ठगी, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज महिला ने किया ब्लैकमेल
उधम सिंह ने बताया कि हिमांशु चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़े पद पर तैनात है। हिमांशु हिमाचल के कांगड़ा जिला के रानीताल (Ranital) का रहने वाला है। हिमांशु ने मुझे मेरे बच्चों के संबंध में जानकारी ली। जिसके बाद हिमांशु ने फोन कर कहा कि वह उसके 4 बच्चों को नौकरी लगवा देगा। लेकिन इसके लिए 3 लाख रुपए मांगे। नौकरी के लालच (Pretext of Job) में मैंने उसे 3 लाख रुपए दे दिए। उधम सिंह ने बताया कि हिमांशु को पहले दो लाख रानीताल में नकद दिए और बाकी पैसे उसे ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) करने की बात की। हिमांशु ने अलग-अलग डेट्स को उसके द्वारा बताए गए फ़ोन पर गूगल-पे पर भुगतान किया।
यह भी पढ़े:बच्चे को लेने स्कूल गई थी मालकिन, टेलर ने नगदी व गहने पर किया हाथ साफ
पहला भुगतान 20 हज़ार रुपए राकेश जसवाल के नाम, दूसरा 30 हज़ार रुपए विकास गर्ग के नाम किया। अन्य पैसे भी इसी तरह ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब हिमांशु को उसके नंबर 70090-91319 पर संपर्क करना चाहा तो उसने कभी फ़ोन अटेंड ही नहीं किया। जिसके बाद मुझे ठगी का एहसास हुआ। वहीं नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन (Nagrota Bagwan Police Station) में उधम सिंह की शिकायत के आधार पर हिमांशु और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।