- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में शातिर लोगों को अपने जान में फंसा कर उनकी मेहनत की कमाई साफ कर रहे हैं। जिला ऊना में एक महिला से ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया है। अंब की रहने वाली इस महिला के साथ एलआईसी में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी हुई। इस संबंध में महिला ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवा दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इनकी पहचान के विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने एलआईसी में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये लिए। साथ ही विजय ने इसे एक पॉलिसी पत्र दे दिया, जिसमें 25 मई 2020 से लेकर दिनांक 25 फरवरी 2021 तक मूल राशि ढाई लाख के बदले में 2 लाख 80 हजार मिलने की बात लिखी थी। समय अवधि पूरी होने के बाद जब वे अपना पैसा वापस लेने के लिए गए तो , परन्तु विजय उन्हें कोरोना काल और लॉकडाउन की बात कहकर टालता रहा। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो महिला के पति पॉलिसी पत्र लेकर एलआईसी आफिस अंब में चले गए। वहां पर बताया गया कि विजय कुमार शर्मा ना तो एलआईसी कर्मचारी है और ना ही ऐजेंट। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -