-
Advertisement
Kangra: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर बैंक अधिकारी से 23 लाख की धोखाधड़ी
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के साथ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिटायर बैंक अधिकारी (Retired Bank Officer) को 23 लाख रुपये का चूना लगा है। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने कांगड़ा पुलिस स्टेशन (Kangra Police Station) में एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) से मैनेजर के पद पर से सेवानिवृत्त हुए ओम प्रकाश निवासी घुरकड़ी कांगडा ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेवानिवृत्त होने के बाद शेयर ट्रेडिंग में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: कौशल विकास भत्ते में धोखाधड़ी! कोचिंग ले रहे बच्चों से साइन करवा रख लिए ब्लैंक चेक
उन्हें उनके फोन नंबर पर 08758714321 नंबर से काल आई और उन्हें बतलाया कि वो शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) का काम गुजरात में करते हैं। इसके बाद उन्हें एक अन्य फोन नंबर से काल आई, जिसने अपना नाम जाह्नवी बतलाया और कहा कि वह भी उपरोक्त व्यक्ति के साथ शेयर ट्रेडिंग काम करती है। वह उनके झांसे में आ गए। शुरूआत में उनके साथ शेयर ट्रेडिंग की, जिसके दौरान उन्हें शुरू में 5 लाख रुपये का फायदा भी हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरू में कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट (Kotak Mahindra Bank Account) नंबर में पैसे भेजे जो विशनगर गुजरात में है। उसके बाद में उन लोगों ने उन्हें फोन पर बतलाया कि उन्हें 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है व वो सारा पैसा उसे भरना पड़ेगा नहीं तो उसे घर से उठा लेंगे व उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। डर के कारण उन्होंने उनके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट जो प्रजापति क्रांतिभाई बरबा के नाम से है पर 25 फरवरी को 5 लाख, 26 फरवरी को 6 लाख और एक मार्च को 13 लाख रुपये जमा करवाए। डीएसपी सुनील राणा (DSP Sunil Rana) ने बताया कि शिकायत के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।