-
Advertisement
हिमाचल के 10 अस्पतालों में अब फ्री होगा डायलिसिस, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ
शिमला। सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज वर्चुअल माध्यम से मंडी में हंस रीनल केयर सेंटर का लोकार्पण किया और मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) कार्यक्रम की शुरूआत की। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में सभी किडनी रोगियों का डायलिसिस अब मुफ्त होगा। प्रारंभिक चरण में प्रदेश के दस अस्पतालों (Hospital) में यह सुविधा मिलेगी। इनमें मंडी में चार, शिमला- सोलन में दो-दो और कांगड़ा-किन्नौर में एक-एक अस्पताल शामिल हैं। भविष्य में सभी अस्पताल इसमें शामिल किए जाएंगे। मौजूदा समय में केवल बीएपीएल, आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों का मुफ्त डायलिसिस (Dialysis) हो रहा है। शेष को प्रति डायलिसिस 5000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 7 जनवरी, 2022 को हंस फाउंडेशन के साथ प्रदेश में 10 डायलिसिस केंद्र और 40 मोबाइल चिकित्सा इकाईयों के संचालन और प्रबंधन के लिए एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 247 स्टाफ नर्सें हुई नियमित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश
सीएम जयराम ने कहा कि संगठन द्वारा प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत 40 मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) संचालित की जाएंगी। यह मोबाइल यूनिट घर-द्वार रोगियों की जांच और टेस्ट करेगी। इसमें 40 तरह के टेस्ट मुफ्त होंगे। पहले चरण में मंडी और कांगड़ा के लिए 15 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी भी दिखाई। सीएम ने बताया कि इस मोबाइल यूनिट में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चालक रहेगा। एक मोबाइल वैन एक माह में 24 गांवों का दौरा करेगी और घर द्वार चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसमें 40 तरह के टेस्ट मुफ्त होंगे। इनके माध्यम से राज्य के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन जिला के कुल 960 गांवों को सुविधा प्रदान की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…