-
Advertisement
हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की झलकियां
सोलन। हिमाचल प्रदेश के 52वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया।
सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबैरी, गृह रक्षक, एनसीसी बालिका की टुकड़ियों की सलामी ली। परेड का नेतृत्व प्रोबेशनर उप-पुलिस अधीक्षक प्रणव चौहान ने किया। इस अवसर पर जिला सोलन की तीन वीर नारियों को सम्मानित किया, जिनमें दिल कुमारी थापा, सावित्री देवी और निर्मला देवी शामिल हैं।
सीएम जयराम ने इस अवसर पर जीवन रक्षा के लिए वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से पुरस्कृत हेड कांस्टेबल संदीप चंदेल को भी सम्मानित किया।
सीएम ने बाद में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा इसमें गहरी रूचि दिखाई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सीएम जयराम ने इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह के रूप में भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश के विकास की मजबूत नींव रखने के लिए हिमाचल निर्माता और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page