-
Advertisement
पुलिसवाला बनकर दोस्त को पीटता रहा, हर देखने वाले ने किया क्या काम-देखना होगा Video
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के आने के बाद भी भारत में लोग लापवरवाह है, ये खबर कुछ इसी बात का इशारा कर रही है। इसे समझने के लिए वीडियो का सहारा लेना होगा। यानी लोग आज भी बेपरवाह होकर बिना मास्क लगाए धूम रहे हैं। ऐसे लोगों को सचेत करने के लिए दो दोस्तों ने मिलकर प्रैंक वीडियो (Prank Video) बनाया,जो तेजी से वायरल भी हो रहा है। इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पुलिस (Wears Police Uniform) की वर्दी पहनकर बिना मास्क लगाए दूसरे शख्स को कई बार थप्पड़ मारता है,जिसे देखकर आसपास वाले मास्क (Mask) लगाने की जल्दबाजी दिखाते हैं।
That’s How !
We call that “Enforcement of Discipline” in India !!!
😂😎🤓 pic.twitter.com/GXAnX7PWBK
— The Army Guy (@ColTekpal) January 2, 2021
प्रैंक वीडियो को टि्वटर पर @ColTekpal ने शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा है हम भारत में इसे एन्फोर्समेंट ऑफ डिसप्लिन (Enforcement of Displin)कहते हैं। वीडियो को दो जनवरी को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 48 हजार के आसपास व्यूज हो चुके हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स बिना मास्क के गार्डन में घूम रहा है, तभी झाड़ियो से निकलकर एक पुलिस की वर्दी पहले शख्स उसे पीटने लगता है। इससे पहले वह पूछता है मास्क कहां है, इसके तत्काल बाद थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। ये सब देखकर आसपास वाले लोग मास्क पहने लगते हैं।