-
Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए हॉकी-कुश्ती समेत ये खेल,भारत को लगा बड़ा झटका
Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2026) का आयोजन 2026 में ग्लासगो में होना है। इसका आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कॉटलैंड (Scotland) में किया जाएगा। इस इवेंट के कार्यक्रम के बारे में आज घोषणा की गई। इस एडिशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके चलते भारत को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, ग्लासगो एडिशन (Glasgow Editions) से ऐसे कई खेलों को हटा दिया गया है, जिनमें भारत का प्रदर्शन बढ़िया रहता है और इन खेलों में भारतीय एथलीट मेडल भी जीतते रहे हैं। इसमें हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेल शामिल हैं।
ये खेल हटाए गए और ये शामिल हुए
कॉमनवेल्थ गेम्स का पिछला एडिशन बर्मिंघम हुआ था, जिसमें 19 खेलों आयोजन हुआ था। अब इस में से हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, डाइविंग, बीच वॉलीबॉल, रोड साइकलिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिदमिक जिमनास्टिक, रग्बी सेवन, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इनमें कम से कम 5 खेल ऐसे हैं, जिनमें भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारतीय एथलीट इन खेलों में मेडल लाते रहे हैं। अब इनके हटने से कई मेडल का नुकसान हो सकता है। कुछ खेल ऐसे भी हैं, जिन्हें इस एडिशन के लिए शामिल किया गया है। इस बार एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बाउल्स, पैरा बाउल्स, स्विमिंग, पैरा स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, ट्रैक साइकलिंग, पैरा ट्रैक साइकलिंग, नेट बॉल, वेट लिफ्टिंग और पैरा पॉवरलिफ्टिंग, जुडो, 3*3 बास्केटबॉल और 3*3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल जैसे इवेंट शामिल किए गए हैं।