-
Advertisement
Garbage plant | Chamba | Fire
चंबा मुख्यालय से करीब 15, किलोमीटर दूर कुरान कुरान्ह में बीती रात कूड़ा संयंत्र में भयानक आग लग गई। और देखते ही देखते सारे का सारा नगरपालिका द्वारा बनाया गया कूड़ा संयंत्र आग आग की चपेट में आ गया। इतना ही नहीं इस कूड़ा संयंत्र में रखी मशीनें भी इस आग की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि जैसे ही इस आग लगने की भनक वहां पर रह रहे मशीनरी ऑपरेटर को पता चली उसने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही इस आगजनी में किसी के भी जानी नुकसान नहीं हुआ है,पर लाखों रुपयों की रखी कूड़ा प्रोसेसिंग मशीनें इस आग में जलकर स्वाह हो गई।