-
Advertisement
नगर परिषद हमीरपुर हुआ हाईटैक, गार्बेज वैनिश मशीन से होगा कचरे का निष्पादन
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) के कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी में बुधवार को प्लास्टिक एंड गार्बेज वैनिश मशीन का ट्राइल किया गया। इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी पदाधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह हाईटेक मशीन (Hi-Tech Machine) कचरे का बेहतर निष्पादन करेगीए जिससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी। लाखों रुपए की लागत से इस मशीन को स्थापित किया गया है। कंपनी की ओर से आए परमजीत डढवालिया ने बताया कि इस मशीन से जहां कूड़ा निष्पादन करने में आसानी रहेगी। वहीं इससे पर्यावरण (Environment) को भी कोई नुकसान नही।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनाई जैकेट पहनकर पहुंचे संसद
वही, ऊना से पॉल्यूशन बोर्ड जेई अमित भारती ने बताया कि गार्बेज मशीन (Garbage Machine) से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मशीन का ट्रायल हमीरपुर में किया जा रहा है। इसका सफल परीक्षण होने के बाद इसे नगर परिषद हमीरपुर में स्थापित किया जाएगा। इस मशीन की टेस्टिंग ली जा रही है। नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस मशीन को स्थापित किया गया है। यह अत्याधुनिक मशीन है। इस मशीन के जरिए प्लास्टिक और अन्य रिसाइकिल होने वाले कचरे का निष्पादन किया जा सकता है।