-
Advertisement
हिमाचल: ट्रे के बढ़े दाम, शराब की पेटियों में सेब भर कर मंडी पहुंचे बागवान
शिमला। सेब की पेटियों के दाम बढ़ने से बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है। अब बागवान शराब की पेटी में सेब (Apple) भरकर मंडी में बेचने के लिए ला रहे हैं। बुधवार को शिमला भट्टाकुफर फल मंडी में बागवान शराब की पेटियों में सेब भरकर मंडी पहुंचा। जिससे आढ़ती भी हैरान रह गए। हालांकि,सेब की पेटी 500 रुपए में बिकी।
यह भी पढ़ें:रूटस्टॉक के पौधों ने बदली सेब के बागवानों की किस्मत, कम क्षेत्र में अधिक पैदावार का मिल रहा लाभ
सब्जी मंडी के आढ़ती ज्ञान ठाकुर ने कहा कि शराब की पेटियों में बागवान सेब भर कर ला रहे हैं। अगर बागवान अच्छे हाफ बॉक्स में सेब लाएंगे तो हम भी उसे बेच पाएंगे। उन्होंने कहा कि शराब की पेटियों में हम भी सेब कैसे बेच पाएंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने उस पेटी को 500 रुपए में बेचा है। बता दें कि सेब पेटी और ट्रे के दाम इस बार बढ़ गए हैं। एक पेटी में 48 रुपए की सिर्फ ट्रे इस्तेमाल हो रही है। कार्टन और ट्रे की कीमतें बढ़ने से सेब की प्रति पेटी लागत में भारी इजाफा हुआ है, जिससे बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…