-
Advertisement
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं : जमीन बेच कर खली के नाम के टैटू, अब मंदिर भी बनवाएगा
The Great Khali Fan : आपने आज तक फ़िल्मी एक्टर और एक्ट्रेसेस (Actor And Actresses) के कई दीवाने देखे होंगे। लेकिन, एक पहलवान के लिए दीवानगी शायद आपने नहीं देखी होगी। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिमाचली रेस्लर ग्रेट खली (Himachali Wrestler Great Khali) का बहुत बड़ा फैन है। इस शख्स ने खली को अपना भगवान बना लिया है। कहने को तो इस शख्स का नांम गरीब दास है लेकिन इन्होने अपनी जमीन बेच कर पूरे शरीर पर खली के नाम के टैटू (Khali’s name tattoos) बनवाए हैं। इतना ही नहीं, यह शख्स खली (The Great Khali) के नाम का एक मंदिर भी बनवाना चाहता है।
खली के टैटू बनवाने के लिए खर्चे चार लाख
मामला जालंधर (Jalandhar) से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे शरीर पर द ग्रेट खली (The Great Khali) के टैटू बनवाए हैं। नांगल श्री आनंदपुर साहिब कस्बा पुनपली (Anandpur Sahib Town Punpali) में ढाबा चलाने वाले गरीबदास ने चार लाख रुपए खर्च कर यह टैटू बनवाए हैं। गरीबदास ने बताया कि 2005 में उन्होंने जालंधर के एक ढाबे पर काम किया था, जहां लोग द ग्रेट खली की बातें किया करते थे। उन्होंने बताया कि खली के बारे में सुनकर उनके मन में उससे मिलने की इच्छा हुई थी। गरीबदास की इस दीवानगी को देखकर लोग हैरान हैं। उन्होंने अपने शरीर पर खली के टैटू बनवाने के लिए चार लाख रुपए खर्च किए हैं।
पहला शो देखते ही बन गए थे फैन
गरीबदास (Gareeb Das) ने बताया कि उन्होंने ग्रेट खली की फोटो तक नहीं देखी थी, लेकिन उनके मन में खली से मिलने की तमन्ना थी। जब उन्हें पता चला कि नंगल डेम में खली का शो है, तो उन्होंने 500 रुपए की टिकट खरीदकर शो देखने के लिए पहुंच गए। वहां उन्होंने खली को पहली बार देखा और उनके फैन बन गए। गरीबदास ने बताया कि वह कुंवारा है और उसके पांच भाई-बहन हैं। माता-पिता के देहांत के बाद वह अलग ही ढाबा चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा है। उन्होंने अपने शरीर पर चार लाख रुपए खर्च कर ग्रेट खली के टैटू बनवाए हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी दो मरला जमीन बेची और कुछ जमा किए रूपयों से टैटू बनवाए हैं। गरीबदास ने कहा कि उनके गांव में थोड़ी सी जमीन है, जहां पर वह द ग्रेट खली का मंदिर (Temple of the Great Khali) बनाना चाहते हैं, यह उनकी आखिरी तमन्ना है।