-
Advertisement
गावस्कर ने WTC फाइनल के लिए चुनी अपनी प्लेइंग 11, एक खिलाड़ी के चयन पर चौंकाया
नई दिल्ली। भारत (India) लगातार दूसरे साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की फाइनल (Final( खेलने जा रहा है। भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद खेले जाने वाले दोनों ही फाइनल (Final) में जगह बनाई है। पिछले साल भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार गया था। इस बार 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच लंदन (London) के द ओवल स्टेडियम (The Oval) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। मंगलवार को डब्ल्यूटीओ 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई है और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में वापसी को ज्यादातर क्रिकेट फैंस अच्छा मान रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रहाणे की टीम में वापसी पर खुशी जताई है। लेकिन गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन के बैलेंस और खास तौर पर बाॅलिंग को लेकर एक प्लेयर को तरजीह दी है।
इन 2 प्लेयर्स को लेकर गावसकर भी उलझन में
गावस्कर ने कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में टीम को मिडिल ऑर्डर (Middle Order) में अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी। अब रहाणे के आने से वो कमी दूर हो गई है क्योंकि रहाणे खास तौर पर विदेशों में अच्छा खेलते आए हैं। लेकिन इस बात को लेकर गावस्कर भी उलझन में हैं कि केएल राहुल और केएस भरत में से किसे खिलाया जाए। गावस्कर ने एक टीवी चैनल (TV Channel) से बातचीत में कहा कि ये देखना अब बाकी है कि केएल राहुल (KL Rahul)और केएस भरत (KS Bharat)में से कौन बेंच गर्म करेगा। गावस्कर ने कि अब सवाल यह है कि प्लेइंग 11 क्या होगी। केएस भरत या केएल राहुल में से विकेटकीपिंग की भूमिका कौन अदा करेगा, हमें इसका इंतजार करना होगा।
रहाणे को इसलिए मिला टीम में दोबारा मौका
सुनील गावस्कर ने माना कि टीम में रहाणे को लाने जैसे बदलाव की जरूरत थी। टीम को श्रेयस अय्यर के विकल्प की जरूरत थी। गावस्कर कहते हैं कि अजिंक्य रहाणे को डब्ल्यूटीओ टीम में आईपीएल में अच्छे खेल की वजह से चांस नहीं मिला है बल्कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। रणजी सीजन में रहाणे ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा फार्म दिखाया था।
इन 2 की जगह गावसकर ने प्लेइंग इलेवन में चुना ये गेंदबाज
राहुल और केएस भरत में से किसी एक के चयन को लेकर अपनी उलझन के बावजूद गावस्कर ने विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत की केएल राहुल को तरजीह दी है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली राय टीम में तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर गावस्कर ने दी है। गावस्कर मानते हैं कि उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) को जगह मिलनी चाहिए। गावस्कर ने माना कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल तो ओपन ही करेंगे। उसके बाद का बैटिंग ऑर्डर भी लगभग तय हो गया है। चेतेश्वर पुजारा तीसरे, विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे और अजिंक्य रहाणे को पांचवें नंबर आएंगे। केएल राहुल छठे नंबर पर आएंगे जो विकेटकीपिंग भी करेंगे। फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर स्पिन की जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे पार्टनर की जिम्मेदार मैं जयदेव उनादकट को देना चाहूंगा।
यह भी पढ़े:WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे को मिला मौका सूर्य कुमार बाहर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group