-
Advertisement
सुंदरनगर में आग की भेंट चढ़ा जनरल स्टोर, लाखों का नुकसान
सुंदरनगर। चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर सुंदरनगर (Sundernagar) के हराबाग में देर रात शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से एक जनरल स्टोर आग की भेंट चढ़( Fire) गया। जिस कारण जनरल स्टोर के मालिक जागेश्वर सिंह का करीब 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम हराबाग क्षेत्र में लक्की जनरल डिपार्टमेंटल स्टोर (General Departmental Store) में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जैसे ही जनरल स्टोर मालिक को आग का पता लगा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों व फायर कर्मियों को सूचित किया।
सब कुछ जलकर राख
आग इतनी भयंकर थी कि जब तक फायर बीग्रेड (Fire Brigade) की गाड़ी आग पर काबू पाती उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
यह भी पढ़े: रसोई में अचानक आग भड़कने से झुलसी 23 वर्षीय युवती, पीजीआई रेफर
हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन
आगजनी की सूचना मिलने पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल (MLA Rakesh Jamwal) भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। संबंधित पटवारी को आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।