-
Advertisement
हिमालय के ग्लेशियरों को बचाएगी जर्मन तकनीक, खबर में जानिए क्या बदलेगा
शिमला। हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन (Climate change) और ग्लेशियर (Glacier) में हो रहे बदलाव को लेकर शिमला (Shimla) में सुदृढ़ हिमालय-सुरक्षित भारत सम्मेलन आरंभ हो रहा है। इस सम्मेलन में जर्मनी (Germany) की जीआईजेड संस्था का तकनीकी सहयोग रहेगा। हिमालय क्षेत्र में कार्य कर रहे 50 से अधिक एक्सपर्ट (Expert) विभिन्न सेशन में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार दो दिवसीय इस सम्मेलन में जर्मनी और भारत के एंबेसडर भी शामिल होंगे और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे । सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में हो रहे जलवायु परिवर्तन और उसके ग्लेशियर पर प्रभाव पर चर्चा है। सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा पांच टेक्निकल सेशन होंगे, जिसमें 7.8 एक्सपर्ट अपने विचार सांझा करेंगे, जिसकी रिपोर्ट (Report) भी तैयार की जाएगी। सम्मेलन से प्राप्त निष्कर्ष से आने वाले समय में ग्लेशियर को बचाने व प्राकृतिक आपदा के लिए तैयारी जैसे विषय पर मदद मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group