-
Advertisement
अब अस्पताल के खर्च से मिलेगी राहत, बस करना होगा ये काम
भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचा रखा है। वहीं, अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। अब लोग अस्पताल में आने वाले खर्च से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यहां जेई और साइंटिस्ट के पदों पर हो रही भर्तियां, 1.77 लाख होगी सैलरीः पढ़े डिटेल
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी हो गया है। हेल्थ इंश्योरेंस से अस्पताल में आने वाले खर्च में राहत मिलती है। बता दें कि मार्केट में कई तरह के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं। ऐसे में लोगों को कोई भी प्लान लेने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए और अपने लिए सही स्वास्थ्य बीमा कवर का चुनाव करना चाहिए। इमरजेंसी के लिए निवेश किए गए पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उसके लिए हेल्थ इंश्योरेंस बेहद जरुरी है। दरअसल, हेल्थ इंश्योरेंस महंगे इलाज से राहत प्रदान करता है। आशंका से निपटने का सबसे बेहतर तरीका स्वास्थ्य बीमा खरीदना है।
महंगाई के कारण प्रति व्यक्ति चिकित्सा लागत में बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल में भर्ती होने पर हॉस्पिटलाइजेशन चार्ज के अलावा भी तरह-तरह के खर्च सामने आते हैं। प्री-मेडिकल चेकअप, डॉक्टर की फीस, असिस्टेंट की फीस और दवाओं जैसी कई लागतें अक्सर आपके हॉस्पिटलाइजेशन चार्ज से भी अधिक हो जाती हैं। इसके अलावा कई तरह के चेकअप और टेस्ट का भी खर्च लगता है।