-
Advertisement
आजाद बोले, SMS से चलने वाली पार्टी है कांग्रेस, कंप्यूटर पर रह गई सिमट कर
कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को एसएमएस से चलने वाली पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एसएमएस से चलने वाली पार्टी है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है।
ये भी पढ़ें-गुलाम नबी आजाद बोले, राहुल गांधी में नहीं है राजनीतिक कौशल
बता दें कि गुलाम नबी आजाद आज सुबह जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कंप्यूटर से नहीं बनी थी, कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से बनी थी। हमने कांग्रेस (Congress) को बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ट्वीट और कंप्यूटर पर सिमट गई है और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा मेरी अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस में बौखलाहट हो रही है। उन्होंने कहा मैं किसी के लिए बुरा नहीं चाहुंगा। उन्होंने कहा कि मैं घर में कंप्यूटर चलाने वालों की तरह नहीं हूं। मैं जमीन से जुड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि उन्हें ट्वीट नसीब हो और हमें जमीन और वो ट्विटर पर ही खुश रहें।
नई पार्टी के नाम की घोषणा
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने अभी तक अपनी नई पार्टी का नाम तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता तय करेगी कि पार्टी का नाम क्या होना चाहिए और पार्टी का झंडा कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का नाम हिंदुस्तानी रखूंगा, जिसे हर कोई समझ सके।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। आजाद के इस्तीफा देने के बाद एक पूर्व डिप्टी सीएम, 8 पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, 9 विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, जम्मू-कश्मीर के नगर निगम पार्षद और कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया था।