-
Advertisement
रसोई में अचानक आग भड़कने से झुलसी 23 वर्षीय युवती, पीजीआई रेफर
पांवटा साहिब। रसोई घर (Kitchen) में काम करते हुए अचानक आग भड़कने (Fire) से मिश्रवाला में एक 23 वर्षीय युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज नाहन (Nahan) रेफर किया गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया है। उधर, माजरा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मिश्रवाला निवासी रुखसार (23) पुत्री अलीशेर रसोई में काम कर रही थी। तभी शेल्फ पर रखा थिनर (Thinner) अचानक गिर गया। साफ सफाई के दौरान युवती ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इस बीच युवती ने जैसे ही रसोई की सफाई के बाद गैस जलाई। तुरंत आग भड़क गई। युवती के चीखने की आवाज सुन कर परिजनों ने किसी तरह से आग की लपटों से बचाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़े:सरकाघाट में व्यक्ति की जलने से मौत, दिवाली पर पत्नी को मनाने गया था ससुराल
80 फीसदी जल चुकी है युवती
सिविल अस्पताल में युवती का उपचार करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा ने प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने कहा कि 70-80 फीसदी से अधिक झुलसने से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।