-
Advertisement
प्रदूषण की मार …..लड़की ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना तो साथ में मिला ऑक्सीजन
Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण प्रदूषण (Severe Pollution) की मार झेल रही है। यहां की हवा में जीना तो दूर सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब दिल्ली में खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी कंपनियां खाने के साथ कस्टमर को ऑक्सीजन भी डिलीवर (Oxygen delivered)कर रही है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल (Video viral)हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये तो हद ही हो गई। एक महिला ने जब ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया तो वो चौंक गई। जब उसने खाना रिसीव किया और उसे अपने डेस्क पर लेकर आई तो खाने के साथ एक पॉलिथीन भी उसे रिसीव हुई जिस पर लिखा था…O2 For You Cutu…साफ है कि फूड डिलीवरी कंपनी (Food Delivery Company)ने महिला को ऑक्सीजन भी डिलीवर की थी जो बताती है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से कितने बुरा हालात हैं। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो को NAUGHTYWORLD नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिल्ली में GRAP-4 लागू करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्यों और भारी डीजल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ऐसे में फूड डिलीवरी कंपनियां भी खाने के साथ ऑक्सीजन भेजकर सरकार और प्रशासन पर तंज कस रही हैं।