-
Advertisement
गजब का बिजनेस- कान का मैल बेचकर हर रोज हजारों कमा रही है ये महिला
Unique Business: नौकरी के साथ कई लोग कुछ ना कुछ काम करते हैं ताकि उनकी आमदनी अच्छी हो। पर क्या आप ने किसी को कान की मैल बेचते हुए सुना है। बैशक यह चीज सभी को घिनौनी लगती है। लेकिन खास बात ये है कि इसे खरीदने वाले भी हैं। कान की मैल बेचने वाली महिला का नाम है लतीशा जोंस (latisha jones)है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) है। टिक टॉक के जरिए मशहूर हुई लतीशा जोंस ने ज्यादा कमाई का एक रास्ता ढूंढ निकाला है।
रोज 9 हजार रुपये कमाई
कुछ दिन पहले लतीशा जोंस ने अपनी एक्स्ट्रा इनकम (Extra Income)के बारे में टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया था। उसके मुताबिक, लतीशा जोंस अपने कान का मैल बेचती है। यह काम भले ही घिनौना और अजीब लगे, लेकिन इससे मुझे अच्छी कमाई हो रही है, ऐसा लतीशा जोंस ने बताया है। वह कान का मैल बेचकर सौ-दो सौ रुपये नहीं कमाती। रोज 9 हजार रुपये तक कमा लेती है। लतीशा के मुताबिक, वह पहले कॉटन ईयर बड्स से ईयर वैक्स निकालती है। फिर एक कवर में ईयर वैक्स लगा ईयर बड रखकर, उसे अच्छी तरह पैक कर देती है। फिर ग्राहकों को इसे भेज देती है। इसकी कीमत ईयर वैक्स के साइज (Sizes of ear wax) पर निर्भर करती है। मैल जितना ज्यादा, ग्राहक उतने ज्यादा पैसे देते हैं। कई ग्राहक मैल खरीदने के लिए पैसे देते हैं। यह खास और दिलचस्प है, ऐसा लतीशा जोंस ने बताया है।
पैकिंग पर उसकी लिपस्टिक का निशान
लतीशा जोंस को मार्केटिंग ट्रिक्स (Marketing Tricks)पता हैं। गंदी चीज़ को ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने और ग्राहकों को बार-बार अपनी तरफ खींचने के लिए लतीशा पैकिंग पर किस करके भेजती है। पैकिंग पर उसकी लिपस्टिक का निशान होता है। दुनिया में ऐसी अजीबोगरीब चीज़ें बेचकर पैसे कमाने वालों की संख्या काफी है। लेकिन इन्हें कौन खरीदता है, इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं है। एडल्ट ऐप पर ऐसी चीज़ें खरीदने वालों की संख्या ज्यादा होती है। लतीशा कहां बेचती है, यह राज उसने नहीं बताया है।
पंकज शर्मा