-
Advertisement
फेसबुक पर हुए प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्वालियर से हिमाचल पहुंची युवती
ऊना। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर प्यार के किस्से अकसर सुनने को मिलते रहते हैं। ताजा मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया है। यहां गगरेट के एक उद्योग में कार्यरत 18 वर्षीय राजस्थानी युवक की मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक 21 वर्षीय युवती से फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हो गई। धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार (Love) में बदल गई। इसी बीच दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और दोनों घंटों बातें करने लगे। इसी बीच युवती के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती को डांट फटकार लगाई। जिसकी जानकारी युवती ने युवक को दी। जिसके बाद युवक ने एक प्लान बनाकर युवती को हिमाचल के गगरेट (Gagret) बुला लिया। युवती भी युवक के पास आने को अपने घर को छोड़ दिया और गगरेट पहुंच गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: फेसबुक पर हुआ दो महिलाओं में प्यार, दोनों ने पति को छोड़ रचा ली शादी
युवक भी युवती को लेकर घर नहीं आया और उसे गगरेट में एक किराये का कमरा लेकर उसे वहां ठहरा दिया। इसी बीच वह युवती से मिलता रहा। वहीं, ग्लालियर में युवती के परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवा दी। पुलिस ने युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया। जिस पर उसकी लोकेशन गगरेट की आई। ग्वालियर पुलिस युवती की तलाश में गगरेट पहुंच गई। यहां स्थानीय पुलिस के साथ जब पड़ताल की गई तो ना सिर्फ युवक को तलाश लिया गया, बल्कि युवती भी मिल गई। हालांकि युवती ने ग्वालियर (Gwalior) वापिस जाने से इंकार कर दिया, लेकिन ग्वालियर पुलिस न्यायालय में युवती के बयान कलमबद्ध करने की बात कहकर युवक व युवती को अपने साथ ले गई। गगरेट पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी मनोज वालिया ने बताया कि युवती की तलाश में ग्वालियर पुलिस आई थी। जो युवती व युवक को साथ लेकर गई है। सोमवार को ही ग्वालियर लौटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page