-
Advertisement
lahul के तोजिंग गांव में गिरा Glacier,जानमाल नहीं कोई नुकसान
कुल्लू। जनजातीय ज़िला लाहुल -स्पीति( Lahul-Spiti) में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर धूप खिलने से ग्लेशियर( Glacier) गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। लाहुल स्पीति में नवंबर माह और दिसंबर माह में ऊंची पहाड़ियों में 5 फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे अब ग्लेशियर गिरने की घटना हो रही है। केलांग से 25 किलोमीटर दूर तोजिंग गांव में 11 बजकर 23 मिनट पर पहाड़ी से ग्लेशियर गिरा जिसके चलते कुछ देर तक आसपास बर्फ़ीली धुंध छाई लेकिन किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Weather : मौसम के बदले मिजाज, बारिश-बर्फबारी को लेकर Yellow Alert जारी
स्थानीय निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि ऊंची चोटियों में नवंबर व दिसंबर माह में ताजा बर्फबारी के बाद धूप खिलने से ग्लेशियर गिरने की घटनाएं हर साल होती है।उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक बर्फबारी कम हुई है लेकिन पहाड़ियों पर कम बर्फबारी होने के बावजूद ग्लेशियर गिर रहे है। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है और कुछ देर के लिए बर्फ़ीली धुंध छाई रही। बीते वर्षों में इससे बड़े ग्लेशियर गिरने घटनाएं हुई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group