-
Advertisement
राम भक्तों के लिए खुशखबरी, घर बैठे मिलेगा प्रभु का प्रसाद; बस करना है इतना काम
नेशनल डेस्क। 22 जनवरी 2024 का दिन भारत के लिए बहुत बड़ा और ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इस दिन प्रभु श्री राम अयोध्या (Ayodhya) आएंगे, जिसका राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के लिए तैयारियां तकरीबन पूरी होने वाली हैं। देश-विदेश से भक्त रामलला के लिए अनोखे उपहार भेज रहे हैं। 22 जनवरी के दिन पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी। फिलहाल, जिन भक्तों को इस शुभ कार्य में उपस्थित होने का निमंत्रण नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस दिन लाखों मंदिरों में अयोध्या समारोह का लाइव प्रसारण होगा।
घर-घर प्रसाद पहुंचाने का दावा
साथ ही राम भक्तों के लिए एक और खुशखबरी (Good News) है। अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं, तो ऐसा भी संभव है। क्योंकि एक प्राइवेट कंपनी ने वेबसाइट के जरिए घर-घर प्रसाद पहुंचाने का दावा किया है। इस वेबसाइट का नाम है खादी ऑर्गेनिक (Khadi Organic)। यह सॉफ्टवेयर कंपनी राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेगी। अगर आप भी घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद खाना चाहते हैं, तो पूरी प्रोसेस जान लीजिए।
जानकारी के मुताबिक प्रसाद बांटने के लिए शिप रॉकेट जैसे डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है। उन्होंने 40 से 60 रुपए के भीतर घर-घर प्रसाद डिलीवर करने की लागत बताई है। ऐसे में प्रसाद की कीमत 51 रूपए रखी गई है। बता दें कि प्रसाद का पैसा खुद कंपनी देगी, लोगों से बस डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
khadiorganic.com वेबसाइट पर जाएं। स्क्रीन पर दिख रहे ऑनलाइन प्रसाद पर क्लिक करें।
डोर स्टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, पता, फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी दें। आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है। लेकिन 22 जनवरी के बाद लोग अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।
ध्यान दें: ये खबर केवल जानकारी के लिए है, आप ऑर्डर करने से पहले इसके रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group