-
Advertisement
कारोबारियों के लिए गुड न्यूज-इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर सकेंगे मार्च के बकाया GST का भुगतान
कारोबारियों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है,वित्त मंत्रालय ने उन्हें मार्च माह में राहत देने का काम किया है। मंत्रालय ने टैक्सपेयर मार्च के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भुगतान के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBFC) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टैक्सपेयर मार्च 2021 के (GST)बकाया के भुगतान के लिए क्रेडिट लेजर में उपलब्ध (आईटीसी) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 April से पहले निपटा लें टैक्स-निवेश से जुडे़ ये काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान
देश में कारोबारी गतिविधियां ( (Business Activity)) बढ़ने के साथ (जीएसटी) कलेक्शन में भी सुधार हो रहा है। फरवरी महीने में एक बार फिर (जीएसटी) कलेक्शन एक लाख करोड़ को पार करते हुए 1.13 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। ये लगातार पांचवा महीना है जब (जीएसटी) कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन किशोर ओस्तवाल (CNI Research Chairman Kishore Ostwal) का कहना है कि मार्च 2020 में 97 हजार करोड़ रुपए का (Collection) कलेक्शन था। इस साल मार्च बेहतर रहेगा,ऐसी उम्मीद है। उनका कहना है कि उम्मीद है कि मार्च में कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए हो सकता है। क्योंकि जीएसटी चोरी पर लगाम लगी है। उनका कहना है कि (March) मार्च माह में इसके बढ़ने के पूरे आसार हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group