-
Advertisement
Sodar: गूगल लाया ‘Social Distancing App’, यूजर्स को मिलेगी दो मीटर की दूरी की जानकारी
नई दिल्ली। दुनिया भार में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच टेक कंपनियां नए फीचर्स और ऐप बाजार में उतार रही हैं ताकि लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया जा सकें। अब इसी फेहरिस्त में दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए शानदार ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ ऐप को तैयार किया है। सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक टूल पेश किया है जिसे सोदर (Sodar) नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के ‘मिसिंग पोस्टर’ पर BJP ने बताया- कैंसर व आंख के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं
फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, जानें कैसे कर सकते हैं यूज
यह टूल मोबाइल यूजर्स को बताएगा कि गाइडलाइन के विरुद्ध कब लोग उसके करीब आ रहे हैं। इसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे। गूगल का यह ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा। फिलहाल यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए इस ऐप को क्रोम ब्राउजर के जरिये एक्सेस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने Encounter में 2 आतंकियों को मार गिराया, जवानों पर हुआ पथराव
Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है
इस ऐप की मदद से पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस सक्रंमण के बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बेहद जरूरी है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए इस नियम का पालन करें। ऐसे में Google द्वारा लॉन्च किया गया Sodar ऐप बेहद उपयोगी साबित होगा। गूगल ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा, ‘Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है और आपके आसपास विजुअल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स दिखाता है।’