-
Advertisement
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों में 48 पद सृजन को सरकार की मंजूरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने टूरिस्ट पुलिस स्टेशन विभिन्न रैंकों के अतिरिक्त 48 पदों के सृजन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। ये पुलिस स्टेशन किरतपुर-मनाली एनएच पर बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में खोले जाने है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब पुलिस विभाग जल्द ही पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। हिमाचल पुलिस की ओर से इन पदों से सृजन के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। हिमाचल पुलिस के अनुसार इन पदों को भर्ती और पदोन्नति नियमों के प्रावधान के अनुसार भरा जाएगा। ट्रैफिक कम पुलिस थाना नेरचौक, जिला मंडी, ट्रैफिक कम पुलिस थाना बघेड़ जिला बिलासपुर और ट्रैफिक कम पुलिस थाना भुंतर में सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित प्रत्येक थाना में 16 कुल 48 पद भरे जाएंगे। पुलिस थानों को राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा कोष से उपकरणों के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है।
H.P Police expresses its heartfelt gratitude towards Hon'ble Chief Minister Shri Sukhvinder Singh and the State Government.#TTR #ChiefMinister #Gratitude #StateGovernment #HPPolice@CMOFFICEHP @TTRHimachal @SukhuSukhvinder @Agnihotriinc @himachalpolice pic.twitter.com/IoWGdoJsl9
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) August 30, 2023
गौरतलब है कि नए यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों बनने से राजमार्ग पर सड़क हादसे होने पर जल्द सहायता मिल सकेगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। वहीं इन नव निर्मित यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात के सुचारू संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की मदद से उन्नत तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।