-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री का सरकार पर बड़ा हमला, सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों के युवाओं को दी नौकरी
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ताकत दिखाई। हरोली विधानसभा क्षेत्र के सलोह में हरोली युवा कांग्रेस (Congress) द्वारा युवा चेतना रैली का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए युवा कार्यकर्ताओं को इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए टिप्स दिए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Workers) ने सलोह चौक से सभा स्थल तक मुकेश अग्निहोत्री को कंधों पर उठाकर लाए।
यह भी पढ़ें:बजट सत्रः मुकेश बोले- जयराम सरकार का बजट आंकड़ों की हेराफेरी, कोई भी खुश नहीं
इस बीच युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले बोले और बीजेपी सरकार को युवा विरोधी करार दिया। मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने की भी अपील की। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े।
मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार को युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के युवाओं से धोखा करते हुए बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां (Jobs) दी गई और अगर प्रदेश में किसी को नौकरी मिली भी तो सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को ही नौकरी मिली । मुकेश ने बीजेपी सरकार पर माफियाराज को संरक्षण देने के आरोप जड़े और अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Illegal Firecracker Factory Blast) मामले में पुलिस सहित विभिन्न विभागों पर कोई कार्रवाई न करने पर भी रोष जताया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह जयराम सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश किया है और अब बीजेपी की सरकार का प्रदेश की सत्ता से बाहर होने का समय आ गया है।