-
Advertisement
#Monsoon_Session : कला व शारीरिक अध्यापकों के पदों को लेकर सरकार ने क्या लिया निर्णय
शिमला। जिन माध्यमिक पाठशालाओं में छात्रों की संख्या 100 या इससे कम हैं, उन पाठशालाओं में कला तथा शारीरिक अध्यापकों (art and physical teachers) के रिक्त पदों को सरकार ने पूल में रखने का फैसला लिया है। राजकीय उच्च पाठशाला व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कला व शारीरिक अध्यापकों के रिक्त पदों (Vacancies) को भरने बारे प्रयास जारी है। यह जानकारी जवाली के विधायक अर्जुन सिंह व कांगड़ा के विधायक पवन कुमार काजल के सवाल के जवाब में विधानसभा के मानसून सत्र में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने दी।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_Session कांग्रेस के कड़े तेवर, सदन से वॉकआउट- सिंघा का भी मिला साथ
मंत्री ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार जिन माध्यमिक पाठशालाओं में छात्र नामांकन 100 या इससे अधिक हैं, केवल उनमें ही शारीरिक अध्यापकों व कला अध्यापकों के पद देना वांछित हैं। सरकार ने निर्णय लिया गया है कि जिन माध्यमिक पाठशालाओं में छात्र नामांकन 100 या इससे कम है उन पाठशालाओं में कला तथा शारीरिक अध्यापकों के रिक्त पदों को पूल में रखा जाए, ताकि ऐसी पाठशालाओं में छात्र नामांकन 100 या इससे अधिक होने पर पदों को पुनः बहाल कर अध्यापक प्रदान किए जा सकें।