-
Advertisement
किलो या यूनिवर्सल कार्टन के हिसाब के सेब खरीदने की तैयारी में सरकार
शिमला। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा की सरकार लगातार बागवानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर रहीं हैं। उनके हितों को लेकर सरकार गंभीर प्रयास कर रहीं है। जल्द ही सरकार किलो के हिसाब से या फिर यूनिवर्सल कार्टन में सेब खरीदा जाएगा। वहीं नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार APMC एक्ट में भी प्रावधान करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि बागवानी की समस्याओं को लेकर सरकार जल्द निर्णय लेने जा रही है और ये फैसले इसी साल से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए जरूरत हुई तो कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा अथवा कानून में बदलाव भी किया जा सकता है ।
बागवानी मंत्री बोले- APMC एक्ट में भी प्रावधान करने जा रही सरकार
बागवानी मंत्री जगत नेगी ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार बागवानों की समस्याओं के निवारण को लेकर गंभीर है। सरकार के प्रयासों को देख कर विरोधी घबरा गए है, इसलिए मुद्दा समाप्त नहीं होने दे रही है। उन्होंने बताया कि किसान-बागवानों से हाल ही में बैठक की गई है, जिनमें प्रदेश के के 54 बागवान संगठनों को बुलाया गया था । सरकार लगातार बागवानी से जुड़े समस्याओं पर बातचीत कर रही है और जल्द ही कुछ फैसले लेने जा रही है। सेब बिक्री अथवा यूनिवर्सल कार्टन को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा और इसी वर्ष से इसे लागू किया जाएगा । वही एपीएमसी एक्ट जैसे अन्य बागवानी हित के मुद्दों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मंडी मध्यस्थता योजना के तहत जिन बागवानों से उनके उत्पाद को खरीदा गया है, सरकार जल्द उनके लंबित पैसों का भुगतान करेगी। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने MIS के बजट में कटौती की है। केंद्र सरकार से जैसे ही हिमाचल को बजट जारी होगा, राज्य सरकार तुरंत बागवानों को उनका भुगतान कर देगी।