-
Advertisement
जयराम ठाकुर बोले, रोपवे से जुड़ेंगे आदि हिमानी चामुंडा-बिजली महादेव, पर्यटकों की बढ़ेगी आमद
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रदेश में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करके राज्य के अनछुए क्षेत्रों में पर्यटकों के विविधीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। सीएम गुरुवार को शिमला (Shimla) में पर्यटन विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटकों (Tourists) को आकर्षित करने के लिए देश के प्रमुख शहरों में होर्डिंग () लगाकर राज्य के बाहर आक्रामक प्रचार किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि नए पर्यटक सर्किटों (New Tourist Circuits) की खोज करने के अलावा हवाई संपर्क बढ़ाने और साहसिक और धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान देने के साथ नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने धार्मिक, साहसिक, सप्ताहांत, प्रकृति, आदिवासी पर्यटन जैसे नए पर्यटन सर्किट विकसित करने की आवश्यकता भी महसूस की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लगेंगी 11 औद्योगिक और 22 पर्यटन इकाइयां, 755 लोगों को मिलेगा रोजगार
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शिव धाम परियोजना का पहला चरण मंडी (Mandi) में आ रहा है जो मंडी शहर आने वाले पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के जंजैहली में ईको-टूरिज्म साइट विकसित की जा रही है, जिसके तहत ट्रैकिंग रूट्स (Tracking Routes) को अपग्रेड किया जा रहा है। नए विश्राम गृहों और व्यूपॉइंट्स का निर्माण किया जा रहा है, टेंट लगाए जा रहे हैं और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस (Forest Rest House) और लॉग हट्स को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बखली में नेचर पार्क बन रहा है।सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार रोपवे को पर्यटकों के आकर्षण के रूप में विकसित करने पर भी विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि तीन रोपवे में पर्यटकों की सुविधा के लिए सोलंग, जाखू रोपवे और धर्मशाला (Dharamshala) का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आदि हिमानी चामुंडा रोपवे, बिजली महादेव रोपवे, पलचन-रोहतांग रोपवे और श्री आनंदपुर साहिब-श्री नैना देवी जी रोपवे (Shree Naina Devi Ji Ropeway) बनाने पर भी विचार कर रही है।
बेघरों को आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : जयराम
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बेघरों को आश्रय देने और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम वीरवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) के नेतृत्व में झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने के उद्देश्य से सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्लम डेवेलर्स प्रोप्राइटी राइट्स एक्ट, 2022 पारित किया है। इससे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सम्मान सहित जीवनयापन कर सकें। जयराम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को राहत देने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…