-
Advertisement

ऑटो में भरकर ले जा रहा था सरकारी राशन, लोगों ने रास्ते में पकड़ा
कांगड़ा जिला के नगरोटा उपमंडल में सरकारी राशन बेचने के लिए लेकर जा रहे निजी ऑटो को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। ये राशन ग्राम पंचायत बलधर के सस्ते राशन के डिपो से एक ऑटो ( एचपी 40-डी 2911) में लेजाता जा रहा था। मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महिंद्र धीमान को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें:पुलिस ने गिरफ्तार किया नकली सीबीआई अफसर, पंचायतों से मांग रहा था रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार गुरुवार एकऑटो में लगभग 15 बोरियां चावल व गेहूं की भरकर एक ऑटो नगरोटा की तरफ जा रहा था। तभी कायस्बाडी के पास पूर्व प्रधान व अन्य लोगों ने उसे रोका व राशने के बारे में उससे पूछताछ शुरू की। ऑटो चालक ने बताया कि वह बलधर के डिपो से यह माल सुनेहड में किसी को बेचने के लिए ले जा रहा है। इन लोगों ने मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र धीमान को भी बुलाया। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र धीमान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। सोसाइटी का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। साथ ही लोगों के बयान कलम बद किए जाएंगे मामला पुलिस को दे दिया गया है । पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।