- Advertisement -
सुभाष/बिलासपुर। पंचायत कोला वाला टोबा स्थित सोसाइटी के सचिव को थाना कोट पुलिस ने 90 चावल की बोरियों को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, थाना कोट पुलिस प्रभारी गौरव ने कोला वाला टोबा के सोसाइटी के सचिव को पंजाब के जज्जर गांव निवासी गुरमेल सिंह को 90 बोरियां चावल बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
सचिव को थाना कोट पुलिस ने धारा 409 के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि सचिव दो सोसाटियों को मिलने वाले चावलों को जज्जर गांव में गुरमेल सिंह को बेच रहा था उसे इस बात की भनक नहीं थी कि पूर्व प्रधान बलबीर सिंह पप्पी और वर्तमान उपप्रधान मोहन लाल भी उसके पीछे लगे हुए थे। सचिव माल को एक टेंपो में लोड़ करके उसे गुप्त रास्ते से गांव झीड़ियां से होते हुए गांव जज्जर में ले गया और फिर उसने वहां पर झज्जर निवासी गुरमेल सिंह जो कि मक्की व धान गेहूं को बेचने का काम करता था उसके हवाले कर दिया।
वहीं, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह पप्पी और वर्तमान उप प्रधान मोहनलाल को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने टेंपो का पीछा किया और गुप्त आधार पर थाना कोट पुलिस को सूचना दे दी। जिसके चलते गौरव एसएचओ ने पुलिस दल के साथ दर्शन कुमार को 90 बोरियां चावलों की बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना कोट में मामला दर्ज कर लिया है। दर्शन कुमार पर पहले भी शक था कि वो सोसाइटियों का समान बेच रहा है। कहा जा रहा है कि पकड़े गए चावलों की सप्लाई झीडीयां और टोबा के परिवारों व स्कूल में होनी थी।
- Advertisement -