-
Advertisement
राज्यपाल बोले- ग्रामीण स्तर पर स्थापित हों Isolation Center
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya), जो हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के अध्यक्ष भी हैं, ने आज राजभवन में रेडक्रॉस (Red Cross) के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 46 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) तथा विभिन्न जिलों को कुल 950 ऑक्सीमीटर प्रदान किए। राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर की उपस्थिति में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी को 5एल के 40 तथा 8एल के 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। उन्होंने शिमला के डीसी आदित्य नेगी को 200 ऑक्सीमीटर भी प्रदान किए।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले- हिमाचल में Oxygen Bank किया जाएगा स्थापित
इसके अतिरिक्त, ऊना (Una) को 200, सिरमौर को 200, चंबा (Chamba) को 100, किन्नौर को 50, लाहुल-स्पीति को 50, सोलन (Solan) को 50, कुल्लू को 50 तथा हमीरपुर को 50 ऑक्सीमीटर (Oximeter) प्रदान किए। इससे पूर्व भी कांगड़ा और मंडी जिलों को राज्य रेडक्रॉस के माध्यम से क्रमशः 250-250 पल्स ऑक्सीमीटर दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर, राज्यपाल ने सुझाव दिया कि विभाग द्वारा दैनिक तौर पर जांच की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आइसोलेशन केंद्र (Isolation Center) स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण परिवारों में कोरोना रोगियों को अलग से सुविधा नहीं है उनको इन केंद्रों को स्थापित करने से काफी लाभ होगा। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर तथा उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रमेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel