-
Advertisement
राज्यपाल ने ली कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, शिमला (IGMC) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया की देखरेख में राज्यपाल को कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) दी गई। इसके उपरान्त, राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए अनिवार्य रूप से आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने लोगों से कहा कि हाथ धोने, फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group