-
Advertisement
गोविंद सिंह ठाकुर बोले: हिमाचल के स्कूलों में भरे जाएंगे जेबीटी और डीएलएड के पद
कुल्लू। हिमाचल के सभी सरकारी स्कूलों में जेबीटी (JBT) और डीएलएड के पदों को भरा जाएगा। यही नहीं प्रदेश के लगभग 4787 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई है। इसी तरह से आने वाले समय में सभी सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। यह बात कुल्लू जिला मुख्यालय देवसदन के सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा सामुदायिक सहभागिता खंड स्तरीय उत्कृष्ठ स्कूल प्रबंधन सम्मान समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि 3 साल में बच्चा जब स्कूल आएगा तो उससे स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जेबीटी और डीएलएड की परीक्षाओं का रिजल्ट निकाला गया है और उच्च न्यायलय से जैसे ही मामले में निर्णय आएगा सभी स्कूलों में जेबीटी और डीएलएड के पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें:निजी फर्म से सामान खरीदने पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक, मनमानी करने पर स्कूलों पर होगी कार्रवाई
सामुदायिक सहभागिता खंड स्तरीय उत्कृष्ठ स्कूल प्रबंधन सम्मान समारोह में कुल्लू जिला शिक्षा खंड 2 के 200 स्कूलों के शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रारंभिकए माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी विंग में दर्जनों शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन समिति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में समुदायिक सहभागिता भी होनी चाहिए। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति व अन्य समुदायिक को जोड़ कर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिए शिक्षकों का अहम योगदान है, जिसमें कुल्लू खंड 1 के 200 स्कूलों के स्कूल प्रबंधन समिति को सम्मानित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page