-
Advertisement
फतेहपुर में सरकारी कर्मचारियों की करवाई बीजेपी प्रत्याशी के साथ बैठक, उठे रहे सवाल
फतेहपुर, रविंद्र चौधरी। जिला कांगड़ा की हॉट सीट फतेहपुर विधानसभा सीट (Fatehpur Assembly Seat) को जीतने के लिए बीजेपी (BJP) हर तरह के हथकंडे अपना रही है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया (BJP candidate Rakesh Pathania) ने बनाल में समर्थकों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई सरकारी कर्मचारियों को भी बुलाया गया। यह बैठक बंद कमरे में हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:यहां रोमांचक हुआ मुकाबला, बीजेपी का एक बागी तो माना पर दूसरा मैदान में डटा
सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से बुलाना और उनके साथ बंद कमरे में बैठक करना कहीं ना कहीं आचार संहिता (Code of Conduct) का भी उल्लंघन है। इस बैठक के बाद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से इस बैठक को लेकर शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
बता दें कि इस बैठक के बाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं बैठक के बाद जब मीडिया कर्मियों ने बीजेपी प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं से बात करनी चाही, तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। कैमरे के सामने किसी ने भी खुल कर बोलने से मना कर दिया। लेकिन फतेहपुर में एक प्रदेश स्तरीय कर्मचारी नेता द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी के साथ सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) की बैठक (Meeting) कर उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाने की चर्चा हर तरफ होने लगी है। स्थानीय जनता तो यहां तक कह रही है कि मोदी है तो सब मुमकिंन है।
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
फतेहपुर ब्लॉक कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ने इस बैठक पर आपत्ति जताई है और इसकी शिकायत (Complaint) उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। कैप्टन जीत शर्मा ने कहा की कर्मचारी नेता कर्मचारियों पर दबाव बनाने व बीजेपी प्रत्याशी के साथ कर्मचारियों की बैठक करवाने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस पर उचित कार्रवाई करेए ताकी कानून की पालना हो सके।
क्या कहते हैं जिला निर्वाचन अधिकारी
इस मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) कांगडा निपुण जिंदल का कहना है कि अभी तक इस तरह का मामला उनके ध्यान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके पास इस तरह की शिकायत आती है। उस पर जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने व धमकाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।