-
Advertisement
केंद्रीय कर्मियों को एक और गिफ्टः 28 फीसदी DA के साथ अब 27 फीसदी HRA भी मिलेगा
7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने डबल गिफ्ट दिया है। सरकार ने पहले तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की और अब हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब डियरनेस अलाउंस 25 फीसदी को पार करेगा तो हाउस रेंट अलाउंस को रिवाइज किया जाएगा। अब पहली 1 जुलाई से डियरनेस अलाउंस बढ़कर 28 फीसदी हो चुका है, इसी के चलते हाउस रेंट अलाउंस भी रिवाइज किया गया है।
यह भी पढ़ें: नए लुक वाले सिलेंडर को देख चल जाएगा पता कितनी गैस बची,कितनी हो गई खर्च
रिवीजन के बाद “X” क्लास सिटीज के लिए HRA बेसिक पे का 27 फीसदी होगा। उसी तरह “Y” क्लास सिटीज के लिए यह बेसिक पे का 18 फीसदी और “Z” क्लास सिटीज के लिए यह बेसिक पे का 9 फीसदी होगा। वर्तमान में यह तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है। इस तरह अलग-अलग कैटिगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है वह “X” कैटिगरी के तहत आते हैं। 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर “Y” कैटिगरी के तहत आते हैं और 5 लाख से कम आबादी वाले शहर “Z” कैटिगरी के तहत आते हैं। तीनों कैटिगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा। डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के मुताबिक, जब डियरनेस अलाउंस 50 फीसदी पहुंच जाएगा तो मैक्सिसम House Rent Allowance बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। वर्तमान HRA से यह 3 फीसदी ज्यादा होगा।