-
Advertisement
एक्स-गर्लफ्रेंड के सामने दूल्हे की Car ने दे दिया धोखा, मजबूरी में उसी से करनी पड़ी शादी
मोगा। पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू के बीच मोगा (Moga) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाला एक युवक अपने पूर्व-प्रेमिका की आंखों में धूल झोंकते हुए कहीं दूसरी जगह शादी करने चला था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हुआ कुछ यूं कि फूलों से सजी हुई दूल्हे की कार प्रेमिका के इलाके में ही खराब हो गई और सामने स्कूटी से आती हुई प्रेमिका भी दिख गई। फिर क्या था अपने प्रेमी को दूल्हे के लिबास में देख प्रेमिका आग-बबूला हो गई और दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। कुछ ही घंटों बाद दोनों को शादी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : अब बिना नेटवर्क के भी कर सकते है कॉल, जानें क्या है तरीका
रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में मोगा के एक गांव में रहने वाले जगसीर सिंह का उसी गांव में रहने वाले एक महिला जसप्रीत कौर से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की दो शादी हो चुकी थीं और उसकी एक बेटी भी थी। जगसीर सिंह, इस नाजायज संबंध को रखते हुए दूसरी शादी करने जा रहा था। बुधवार को दूल्हे के लिबास में जगसीर सिंह सेहरा पहन कर कोटकपुरा की एक लड़की से शादी करने निकला लेकिन उसकी कार वहां खराब हो गई जहां उसकी प्रेमिका काम करती थी। कार खराब होने के कारण दूल्हे को कार से उतरना पड़ा। इसी बीच प्रेमिका भी अपना काम खत्म कर लौट रही थी और उसकी निगाह दूल्हे बने अपने प्रेमी पर पड़ी। गुस्से से वह आगबबूला हो गई और कार में लगे फूलों को निकालकर फेंकने लगी। दोनों में जब मारपीट होने लगी तो मामले थाने पहुंचा।थाने में दो घंटे की कहासुनी के बाद यह फैसला हुआ कि दूल्हा, अपनी प्रेमिका से ही शादी करेगा। इसके बाद पुलिस ने गुरुद्वारे ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका को पति-पत्नी बना दिया।