-
Advertisement
‘अपनों को छोड़ यूपी और बिहार के युवाओं को नौकरियां बांट रही है जयराम सरकार’
धर्मशाला। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जीएस बाली (GS Bali) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने के हिमाचल सरकार (Himachal Government) पर बिहार और उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरियां बांटने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार गैर हिमाचलियों को नौकरियां दे रही है, जबकि हिमचाल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बेरोजगारों की लाइन लगी हुई है। इस तरफ हिमाचल सरकार व प्रदेश के मंत्री नहीं देख रहे हैं। हिमाचल के हितों को दरकिनार कर गैर हिमाचली लोगों को नौकरी देना हिमाचल के युवाओं के साथ कुठाराघात है
यह भी पढ़ें:हिमाचल:बिजली बोर्ड में बाहरी राज्य के 54 लोगों को चयन, कांगेस ने घेरी जयराम सरकार
हिमाचली लोगों के साथ अन्याय
उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी है। ऊपर से नौकरी दी तो वह भी गैर हिमाचली लोगों को। यह हिमाचली लोगों के साथ अन्याय हैं। बाली ने जयराम सरकार से पूछा क्या हिमाचल के युवा इतने भी योग्य नहीं दिख रहे कि सीएम जयराम ठाकुर उनको अपने प्रदेश में नौकरी दे सके। उन्होंने तीखा निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि सरकार उत्तर प्रदेश व बिहार की है या हिमाचल की।
बीजेपी के वादे अधूरे
उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है, लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। बीजेपी जो भी वायदे जनता से करके सत्ता में आई थी। वह वायदे पूरे नहीं हुए। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।
जयराम सरकार ने किया बेरोजगारी भत्ता बंद
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सरकार में बेरोजगारी भत्ता चालू करवाया था। जिसके लिए अलग से बजट का प्रावधान भी किया गया था। जिसे जयराम सरकार ने बंद कर दिया। सरकार बेरोजगारों से रोजगार कमाने में लगी है, लेकिन रोजगार देने की नीयत सरकार की नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page