- Advertisement -
देहरा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के देहरा (Dehra) में आज शोभायात्रा और कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का आगाज हुआ। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries Minister Bikram Singh Thakur) ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पंजतीर्थी से कालेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। उद्योग मंत्री ने प्रदेश वासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में बैसाखी का महापर्व धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालेश्वर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस मंदिर और यहाँ पे स्नान की महत्ता हरिद्वार के सम्मान है।
वहीं राज्य स्तरीय बैसाखी मेला (State Level Kaleshwar Baisakhi Fair) कालेश्वर महादेव की पहली सांस्कृतिक संध्या में विख्यात पंजाबी गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) के नाम रही। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पल्लवी, गीता भारद्वाज एवं पहाड़ी गायक मोहित गर्ग ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि गुरदास मान ने अपनी सदाबहार अदाकारी और गीतों से राज्य स्तरीय बैसाखी मेला कालेश्वर को यादगार बना दिया।
- Advertisement -