-
Advertisement
शिमला स्केटिंग रिंक में 5 साल बाद जुटा जिमखाना, 80 स्केटर्स ने दिखाया कमाल
संजू/शिमला। शिमला में अंग्रेजी राज (British Era Skating Rink In Shimla) के दौरान 1920 में बने ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को 5 वर्षों बाद वार्षिक जिमखाना (Annual Gymkhana) आयोजित हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 8 से 10 बजे के सेशन में लगभग 80 स्केटर्स (Skaters) ने भाग लिया।शाम के सत्र में कार्निवल समेत कई तरह की गतिविधियां होंगी। कोरोना और उसके बाद मौसम की बेरुखी के कारण बीते पांच साल से इस तरह का आयोजन नहीं हो पाया था।
इन इवेंट्स का हुआ आयोजन
आइस स्केटिंग क्लब के सचिव मनप्रीत सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अंडर-6, अंडर-10, अंडर-14, अंडर 16 और ओपन श्रेणी के स्केटर्स के लिए दौड़ (Race) आयोजित की गई। फिगर स्केटिंग (Figure Skating) और फ्री एंड फैंसी स्केटिंग के साथ मार्शल टीटो हॉकी मैच (Hockey Match) भी हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।