-
Advertisement

महिला को जुगाड़ ने दिया जोर का झटका, ऐसा क्या देख लिया जो हिल गई-देखें वीडियो
Viral Video : जुगाड़ (Jugaad) आज एक शब्द नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। हम हर काम में जुगाड़ लगाना चाहते हैं। कभी ये जुगाड चल निकलता है तो कभी बांस भी बन जाता है। इंटरनेट की दुनिया ने तो जुगाड़ को मानो एंबेसडर बना लिया हो। हर तरह के जुगाड़ यहां देखने को मिल जाते हैं। इसमें से कई जुगाड मसलन ट्रिक काम के भी होते हैं,जिन्हें हम भी अपने जीवन में कभी ना कभी कोई फंसा हुआ काम निकाल सकते हैं। और ऐसा करते भी हैं। लेकिन आज हम आपको इसी जुगाड़ का ऐ ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं,जिसने महिला को जोर का झटका दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने देखा होगा अकसर महिलाएं-लड़कियां अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए दुकान या फिर ऑनलाइन हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straighteners) खरीदती हैं। लेकिन कुछ इस काम में भी जुगाड़ ढूंढने लगे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला किचन में खड़ी है और गैस का चूल्हा (Gas Stove) जलाया हुआ है। उसी आग में वो चिमटे को गर्म कर रही है और फिर उस गर्म चिमटे की मदद से अपने बाल को स्ट्रेट कर रही है। मगर इस दौरान उसके बाल या तो टूटने से या फिर जलने के कारण चिमटे के साथ बाहर निकल आता है जिसे देख वो हिल जाती है। यानी उसे जोर का झटका लगता है।
ई का हो गया रे बाबा
वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ई का हो गया रे बाबा। वीडियो (Video) देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सस्ता हेयर ड्रायर। दूसरे यूजर ने लिखा,हेयर स्ट्रेटनर से रोटी बनाने वाली वीडियो कब डालोगे। ऐसे कई कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
-पंकज शर्मा