-
Advertisement
NEXT के खिलाफ हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन समाप्त
हमीरपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandviya) ने साफ कर दिया है कि इस साल नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT) में एमबीबीएस 2019 बैच को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने शुक्रवार को रायपुर में कहा कि 2020 बैच को NEXT के तहत लाया जाएगा। उन्होंने छात्रों को तनाव न लेने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद हमीरपुर स्थित डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपना मौन प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में शुक्रवार को छात्रों के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र और NMC ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे भ्रम पैदा हो। मांडविया ने छात्रों से कहा, ‘‘इस साल NEXT आयोजित नहीं किया जाएगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी बात ये है कि मैं NEXT को अंतिम परीक्षा नहीं मानूंगा….।’’
छात्रों ने फैसले का किया स्वागत
छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। छात्रों ने लेकिन कहा कि किसी भी बैच के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि वे इसके खिलाफ अदालत जाएंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि MBBS के 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए अगले वर्ष दो चरणों में NEXT आयोजित किया जाएगा। मई और नवंबर में इसका आयोजन संभावित है।
यह थी छात्रों की दलील
छात्रों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि कॉलेज की उपस्थिति बनाए रखते हुए और कक्षाएं लेते हुए इतने कम समय में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी करना ‘अन्याय’ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी NEXT का विरोध करते हुए कहा था कि वर्तमान परिदृश्य में इसे लागू करना संभव नहीं है जब तक NMC भारत के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा के समान मानकों को सुनिश्चित नहीं करता।
यह भी पढ़े:अच्छी पहलः छात्रों के लिए स्कूल अवधि के बाद भी खुले रहेंगे खेल मैदान