-
Advertisement

ब्रेन ऑफ़ हिमाचल: हमीरपुर के नीलांश अग्निहोत्री का दिमाग सबसे तेज
शिमला। हमीरपुर (Hamirpur) के नीलांश अग्निहोत्री का दिमाग हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 11 हजार प्रतिभागियों में सबसे तेज निकला है। एक शिक्षण संस्था के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी ब्रेन ऑफ़ हिमाचल (Brain Of Himachal) परीक्षा में नीलांश अग्निहोत्री ने टॉप किया है। परीक्षा का रिजल्ट रविवार को यहां घोषित किया गया। परीक्षा सभी 12 जिलों में आयोजित की गई थी।
रविवार को यहां एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी एडीसी शिमला अभिषेक वर्मा ने नीलांश अग्निहोत्री को 1 लाख कैश प्राइज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट (Cash Prize Trophy And Certificate) प्रदान किया। कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल चेल्सी शिमला की आठवीं कक्षा की मैत्री शर्मा को 51,000 कैश प्राइज, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर आद्विक मोक्टा और वैभवी सिंह रहे। इसके अलावा 12 छात्रों को गिफ्ट्स व ट्रॉफी के साथ बतौर डिस्ट्रिक्ट टॉपर (District Topper) के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा हर कक्षा में टॉप 10 में आने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। परीक्षा का आयोजन 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए किया गया था, जिसमें प्रदेशभर के 11000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।