-
Advertisement

नंगल नहर से दस दिन बाद मिला हरदीप का श#व, प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ की थी ह#त्या
Himachal Una Murder Case: हिमाचल प्रदेश में दिल दहला देने वाले ऊना के अपहरण व ह#त्या मामले (Una kidnapping and murder case)में हरदीप उर्फ जिया का श#व गोताखोरों ने आज बरामद कर लिया है। अप्पर अरनियाला के रहने वाले हरदीप का शव आनंदपुर साहिब के पास गंभीरपुर गांव के पास नंगल नहर में मिला है। 23 फरवरी को अपहरण करने का बाद 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया की बेरहमी से हत्या ( Murder)कर उसके शव को नहर में फेंका था। इस हत्या को हरदीप की प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
तीन युवकों और एक नाबालिग किशोरी को किया था गिरफ्तार
हरदीप जिया के शव को खोजने के लिए पुलिस ने 5 दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन युवकों और एक नाबालिग किशोरी को गिरफ्तार( Arrest) कर लिया था। इन युवकों ने पुलिस पूछताछ में जिया का अपहरण कर उसकी हत्या और लाश को नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। पुलिस ( Police) ने शव को बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की बात कही है। इस मामले की जांच में पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है, जिन्होंने घटना स्थल का दौरा कर तथ्य जुटाए हैं। ऊना के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
23 फरवरी को पूर्व प्रेमिका ने बुलाया था मिलने
जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह को 23 फरवरी को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने बुलाया । इस दौरान तीन युवकों और किशोरी ने उसे जबरन बंधन बनाया और उसके साथ मारपीट की। 25 फरवरी की रात अपहरण का वीडियो (kidnapping video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में दो युवक हरदीप के साथ मारपीट करते दिखे। इसके बाद हरदीप के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी सहित पांच युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। 26 फरवरी को एफआईआर दर्ज ( FIR) करने के बाद पुलिस ने 27 फरवरी को देहलां के तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा के मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर अगले दिन मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और नाबालिग किशोरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी के हणोगी से पकड़ा गया।
पहले हरदीप जिया फिर आया वंश
पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी की पहले हरदीप जिया से दोस्ती थी जिसके बाद उन दोनों में मनमुटाव हो गया और किशोरी की नजदीकी वंश से हो गई। इसको लेकर काफी तनाव रहता था और कुछ पुरानी बातों को लेकर जिया और किशोरी में भी मतभेद रहता था। जिया कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया करता था, जिससे किशोरी तंग थी। इसके कारण जिया को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और उसको ठिकाने लगा दिया गया। हत्या करने के बाद किशोरी भागना नहीं चाहती थी और वह कहती रही कि पकड़े तो जाएंगे इससे अच्छा है कि पुलिस के पास खुद ही चले जाएं लेकिन वंश के साथ वह पहले चंडीगढ़ और फिर ऊना आने के बाद मंडी के हणोगी की ओर निकल गई। जहां से उसे वंश के साथ पकड़ा गया।
बेल्ट से गला घोंट कर की थी हत्या
पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरदीप उर्फ जिया की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या की गई और लाश को नंगल से आनंदपुर साहिब जाती नहर में फेंक दिया गया। हत्या के आरोपियों ने चंडीगढ़ जाते हुए जिया के कपड़े और बैल्ट को अजोली में खेतों में फैंक दिया। हत्यारोपी मनप्रीत की खून से सनी हुई कमीज को भी वहीं फैंक दिया। इन कपड़ों को पुलिस दल ने रविवार को वंश को साथ लेकर रिकवर किया। इस दौरान खून से सनी हुई हरदीप उर्फ जिया की जैकेट और बनियान खेतों से बरामद की गई, जिससे यह साफ हुआ कि किस कदर आरोपियों ने उसको पहले लहुलुहान किया और उसके बाद उसकी हत्या की। वहीं ह#त्या में प्रयुक्त बैल्ट भी इन्हीं खेतों से बरामद हुई है जिसका बक्कल टूटा हुआ मिला है। पुलिस ने 28 फरवरी को सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन चार दिन तक गोताखोर खाली हाथ लौटते रहे। मंगलवार को आनंदपुर साहिब के पास हरदीप जिया का श#व बरामद कर लिया गया। साथ ही युवक का मोबाइल फोन चंडीगढ़ से बरामद किया गया था।
सुनैना जसवाल