-
Advertisement
हार्दिक का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और आईपीएल खेलना मुश्किल
खेल डेस्क/नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर (Indian Team Star Allrounder Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series Against Afghanistan) के साथ ही आईपीएल 2024 में भी खेलना मुश्किल लग रहा है। पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी में चोट खा बैठे थे। उनके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का भी अफगानिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है। अीम इंडिया के दोनों की खिलाड़ियों की फिटनेस अब चिंता का विषय बनती दिख रही है। हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की होम टी20 इंटरनेशनल सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) से बाहर रहे हैं। आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (MI) में वापसी हुई है और उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान घोषित किया गया है।
सूर्या भी हो सकते हैं बाहर
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 11 से 17 जनवरी के बीच भारत में ही खेली जानी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है। साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए थे और उनका भी अफगानिस्तान सीरीज तक पूरी तरह फिट होना मुश्किल है। ऐसे में वह भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आउट हो सकते हैं।
रोहित को लेकर भी सस्पेंस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या फिलहाल हाल में अपनी एड़ी की चोट (Ankle Injury) से उबरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से ही नहीं बल्कि आईपीएल 2024 से भी पांड्या को बाहर बैठना पड़ सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी होगी कि नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हार्दिक पांड्या 2022, 2023 में आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेले थे, लेकिन इस सीजन के लिए उनको मुंबई इंडियंस ने ऑल कैश डील कर गुजरात टाइटन्स से ट्रेड किया है।