-
Advertisement
हार्दिक पांड्या को पहले ही पता था कि तलाक होगा, वायरल हो रहा पुराना वीडियो
Hardik and Natasha Divorce : आखिर जो अफवाहें उड़ रही थी सच निकली, सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स जो तलाक के कयास लगा रहे थे वह आखिरकार सच हुए। कभी अचानक से इंस्टाग्राम (Instagram) से नताशा का क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ अपनी फोटोज डिलीट करना और उनके बर्थडे पर कोई विश न करना। पहले जहां इन सब बातों से यूजर्स को इस जोड़े के तलाक के हिंट मिल रहे थे वहीं, पिछली रात यह तलाक भी ऑफिशियल हो गया। जी हां, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और स्टेनकोविक (Hardik Pandya and Natasha Stankovic) ने गुरुवार को अपने अलग होने की पुष्टि कर दी है। और इस के बाद हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो उनको पहले ही पता था कि उनका तलाक होने वाला है।
Hardik Pandya, whose net worth till date is ₹170 crore, is reportedly ready to give up 70% of it as Natasha seeks divorce. The rules of our society remain as strict as ever for men!! 💔 #divorce #HardikPandya𓃵 #NatasaStankovic #natasa pic.twitter.com/VEe7pOkyeE
— Divya shrivastava (@Divyashripbh) July 18, 2024
पिछले कल ही जोड़े ने ऑफिशियल किया तलाक
आपको बता दें, इस जोड़े ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक संयुक्त बयान जारी कर कहा- 4 साल साथ रहने के बाद, नतासा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने एक साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सब कुछ दे दिया, और हमारा मानना है कि यह हम दोनों के सर्वोत्तम हित में है। बयान (Statement) में कहा गया है, हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था, उस खुशी, आपसी सम्मान और सहयोग को देखते हुए, जिसका हमने एक साथ आनंद लिया और हमारा परिवार बढ़ता गया। उन्होंने आगे लिखा- “हमें अगस्त्य का आशीर्वाद (Blessing) प्राप्त है, जो हम दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा और हम यह सुनिश्चित करने के लिए सह-अभिभावक होंगे कि हम उसे उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं। हम ईमानदारी से हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए आपके समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं।
Hardik pandya is a smart man.. he knew about this divorce thing can happen with Natasha #Hardikpandya pic.twitter.com/f8BxqMd9bI
— भाई साहब (@Bhai_saheb) May 25, 2024
क्या पंड्या को पहले ही पता था तलाक होगा
इस पोस्ट के बाद अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक पुराना वीडियो भी सामने आया जिसमें वह मजाक में तलाक के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें अपनी 50 फीसदी संपत्ति छोड़ने में आपत्ति क्यों होगी। वायरल वीडियो में, हार्दिक कहते हैं, ” मां ने कहा कि मैं तुम्हारे सभी अकाउंट में होल्डर (Account Holder) रहुंगी। चाहे वह मेरे पिता, भाई और मेरा हो, सब में मेरी मां का नाम है। सब कुछ मां के नाम पर है। 50 फीसदी संपत्ति कहीं नहीं जाएगी’ गौर हो, इस कपल ने 31 मई, 2020 को शादी की थी और उसी साल 30 जुलाई को उनके घर बेटे का जन्म हुए था।
नेशनल डेस्क