-
Advertisement
हमीरपुर के बड़सर में हार्डवेयर की दुकान जलकर राख, शॉटसर्किट से लगी आग
हमीरपुर। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले जमली बाजार में एक हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shops) में आगजनी की घटना हुई है। इस घटना में पीड़ित दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमली बाजार में स्थित हार्डवेयर की दुकान से मंगलवार सुबह अचानक धुंआ निकलते देखा, तो इसकी सूचना दुकान मालिक (Shop Owner) को दी।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा: अंगीठी की आग से घर में लगी आग, कमरे में रखा सारा सामान झुलसा
जब दुकान का शटर उठाया गया तो आग के कारण दुकान के अंदर रखा सामान या तो पूरी तरह जल गया था या आग की चपेट में आने के कारण झुलस गया था। इस आगजनी की घटना के पीछे शॉटसर्किट को कारण माना जा रहा है। दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय हलका पटवारी को दी।
हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। दुकान की इंश्योरेंस होने के चलते संबंधित बैंक को इस बारे सूचित किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ पीडि़त दुकानदार ने आग (Fire) लगने की घटना के बारे में पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में भी रपट दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।