- Advertisement -
ऊना। हरोली ब्लॉक कांग्रेस (Haroli Block Congress)ने बुधवार को किसानों (Farmers)के समर्थन में रोष प्रदर्शन (Protest)किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह के अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरोली चौक से लेकर एसडीएम हरोली कार्यालय (Haroli Chowk to SDM Haroli office) तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए कृषि बिल (Agricultural Bill)को रद करने की मांग उठाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जब तक कृषि बिल को रद नहीं किया जाता, तक तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस आवाज बुलंद करती रहेगी। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू (Vinod Kumar Bittu) भी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने कहा कि क़रीब 3 माह से कृषि बिल को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस धरने के दौरान बहुत से किसान की मौत हो गई, लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर अटल है। राणा ने कहा कि तीन सांसदों के रिटायरमेंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भावपूर्ण विदाई दे सकते हैं क्या किसानों की मांगों को लेकर तीन बिल को रद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरे भारत वर्ष अराजकता का माहौल है। महंगाई की मार प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत का किसान सड़कों पर है। अन्नदाता की हालत मोदी ने परेशानियों भरी कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को कुचलने का प्रयास कर रही है और बड़े बड़े पूंजीपतियों के दबाव में भारत सरकार को चलाने का प्रयास कर रही है। जिसका जिला कांग्रेस कमेटी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ खड़ी है और किसी कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर करेगी।
- Advertisement -