- Advertisement -
कुल्लू। एसपी ऑफिस (SP Office) के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (Congress MLA Sundar Singh Thakur) 48 घंटे बाद उठ गए हैं। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शहर में रोष रैली निकालकर एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन (Demonstrated outside the SP office) किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के निजी कॉम्प्लेक्स में हुड़दगियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सुंदर सिंह ठाकुर के बेटे के खिलाफ एफआईआर को रद (Cancellation of FIR) करने की भी लगातार मांग कर रहे हैं। इसे लेकर ही विधायक सुंदर सिंह ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन जब इस बाबत कुछ नहीं हुआ तो हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान एसपी कुल्लू मुर्दाबाद (SP Kullu Murdabad) के नारे भी लगे। पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू पुलिस गुंडागर्दी करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी पुलिस को सात दिन का समय देती है। अगर इस दौरान पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है। पुलिस ने उन्हें धरने से उठाने के लिए एसपी ऑफिस में कोरोना संक्रमण आने का ड्रामा रचा है। लेकिन यह सब ज्यादा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने विवेक से कोई भी निर्णय नहीं ले रहे है। पांच दिन के बाद भी हुड्दंगियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में हम कह रहे है कि या तो हुड़दगियों को गिरफ्तार करों या हमे गिरफ्तार करों। उन्होंने कहा कि आज एसपी ऑफिस है,कोरोना का झूठा भय बताकर ऑफिस बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में जो भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है वह सब प्रशासन और पुलिस तंत्र की नकामी से बढ़ रहे है।
- Advertisement -