-
Advertisement
कटरीना कैफ और विक्की कौशल में है गुटरगूं-कन्फर्म किया इस एक्टर ने
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Bollywood actress Katrina Kaif) व विक्की कौशल के बीच गुटरगूं चल रही है। विक्की को हाल ही में कटरीना के घर पर स्पॉट भी किया गया था, लेकिन अब तो एक एक्टर ने इसे कन्फर्म कर दिया है। हालांकि,अभी तक ना ही तो कटरीना की तरफ से ना ही विक्की की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया है। लेकिन अब एक्टर अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने ये साफ कर दिया है कि कटरीना और विक्की कौशल एक दूसरे को (Dating) डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Pearl Vs Puri Case: एकता कपूर व लड़की की मां की बातचीत का ऑडियो लीक-यहां सुने
View this post on Instagram
Zoom By Invite Only Saeson 2 में बातचीत में हर्षवर्धन कपूर ने कहा कि कटरीना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ हैं, उनके बारे में जो खबरें चल रही हैं वो सच हैं। मुझे लगता है ये बताने के बाद अब मेरे लिए परेशानी खड़ी होनी वाली है। विक्की और कटरीना अपने अफेयर की खबरों की वजह से लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। हाल ही में विक्की को कटरीना कैफ के घर पर स्पॉट किया गया था। विक्की की कार कई घटों कटरीना के घर के बाहर पार्क रही थी। जिसके बाद तो ये चर्चा और गरम हो गई कि विक्की और कटरीना साथ हैं। दोनों कई मौकों पर छुपते छुपाते मिलते हुए भी स्पॉट किए जा चुके हैं। अब फैंस को इंतजार है कब कटरीना और विक्की खुद अपने रिश्ते (Relationship) को फैंस के सामने कन्फर्म करेंगे।